
चोरी करता गिरोह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यहां वहां अपनी मोटरसाइकिल को पार्क करने वाले लोगों के लिए यह खबर बहुत जरूरी है क्योंकि शहर में इन दिनों एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जो कि सिर्फ और सिर्फ गाड़ियों की बैटरी चुराता है। इस गिरोह में शामिल युवक युवती ने कुछ दिनों पहले फ्रीगंज क्षेत्र के आर बी जोन के बाहर से एक मोटरसाइकिल की बैटरी चुराई थी। माधव नगर थाना पुलिस इस मामले को अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि इसके पहले ही उस गिरोह ने देवास रोड स्थित लोटस शोरूम के बाहर से एक अन्य मोटरसाइकिल की बैटरी चुरा ली। बैटरी चोरी के इन मामलों की शिकायत पुलिस तक पहुंची है, लेकिन दो वारदातों को अंजाम देने वाले युवक-युवतियों की ना तो पुलिस अब तक पहचान कर पाई है और ना ही उनका कोई सुराग अब तक लग पाया है।
ऐसे दिया बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम
देवास रोड लोटस शोरूम के बाहर मोटरसाइकिल से बैटरी चुराने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। इस फुटेज में भी युवक-युवती मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और कुछ देर सीसीटीवी कैमरे की ओर देखने के बाद युवक ने किसी से फोन पर बात करने का बहाना किया और इस दौरान युवती मोटरसाइकिल पर बैठकर ही हर आने जाने वाले पर नजर रख रही थी। युवक ने मौका मिलते ही युवती से कुछ औजार लिया, जिसके बाद मोटरसाइकिल से बैटरी निकाली और कुछ देर में ही यह यह दोनों गाड़ी की बैटरी निकाल कर गायब हो गए।