class="post-template-default single single-post postid-1395 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Three including father and son died in a road accident in Satna

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

सतना से गुजर रहे नागपुर-रीवा नेशनल हाईवे-30 पर शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने समझाइश के बाद जाम खुलवाया। 

जानकारी के मुताबिक हादसा अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरी कटरा के पास शाम 5 बजे हुआ। बताया जाता है कि घनश्याम साकेत दो लोगों के साथ बाइक (एमपी 19 एनडी 2265) पर सवार होकर महुडर मोड से निकले और हाईवे पर सड़क पार करने का प्रयास कर रहे थे तभी रीवा की तरफ से आई तेज रफ्तार कार (एमएच 40 सीएच 3076) ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार घनश्याम साकेत, कौशल्या साकेत व 13 वर्षीय शिवेंद्र साकेत की मौत हो गई। मृतक सतना जिले के ही अमरपाटन थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी अनुसार घनश्याम साकेत अपनी सास कौशल्या साकेत को छोड़ने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया है।

जानकारी मिलने पर पहले अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन स्थिति तनावपूर्ण होने की आशंका बढ़ने पर रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी को फोर्स के साथ मौके पर भेजा गया। उन्होंने समझाइश देकर जाम खुलवाया और तब कहीं जाकर शवों को सड़क से उठवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका। बताया गया है कि तीन लोगों को मौत की टक्कर मारने वाली कार महाराष्ट्र की है, पुलिस ने कार जब्त कर थाने भेज दी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *