
आईसीयू वार्ड में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रीवा जिले में स्थित संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही सिक्योरिटी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि घटना स्थल पर काफी मात्रा में कचरा भरा हुआ था, जहां पर आग लगते ही आग कचरे को पकड़ ली, जिससे पूरे आईसीयू वार्ड में धुआं भर गया। गनीमत रही कि अस्पताल में भगदड़ की स्थिति निर्मित नहीं हुई। अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
वहीं, आगजनी के बाद करीब 1:30 घंटे तक अस्पताल की लाइट बंद रही, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।