मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद लार्डगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर देर रात हंगामे और तोड़फोड़ की घटना में शामिल बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं सुमित ठाकुर, सत्यम रैकवार और राहुल बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल कोतवाली और लार्डगंज थाना पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। तोड़फोड़ की घटना में शामिल कुछ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस आज भी गिरफ्तार कर सकती है। 

वहीं, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। जबलपुर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर सीएम पर निशाना साधा। तन्खा ने लिखा कि ‘बजरंगदल के गुंडों ने आज जबलपुर शहर के कांग्रेस कार्यस्थल में घुसकर तोड़फोड़ की। क्या अब सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश पुलिस इस दंडनीय घटना पर कार्रवाई दिल्ली से पूछकर करेगी या स्वयं करेगी? कृपया मध्यप्रदेश की सात करोड़ जनता को जवाब दें।’

वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज और पीएम मोदी को इस मामले पर घेरते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि ‘माननीय मोदी जी, शिवराज जी जबलपुर में “बजरंग दल” द्वारा इस कृत्य को हम धार्मिक कार्य कहें या गुंडा गर्दी? क्या मध्यप्रदेश पुलिस इन असामाजिक तत्वों पर कोई कार्रवाई करेगी? क्या ऐसे असामाजिक लोगों को भाजपा संरक्षण देना चाहती है? यह संस्कार भगवान राम और बजरंगबली के भक्तों का तो हो नहीं सकता। इन्हें धार्मिक संस्कारी भक्त भाजपा ने यही संस्कार इन असामाजिक तत्वों को दिये हैं?’ 

बता दें, गुरुवार दोपहर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर शहर में रैली निकालने की अनुमति प्रशासन से ली थी। दोपहर को कार्यकर्ता रैली लेकर निकले और बलदेव बाग स्थित कांग्रेस कार्यालय और पत्रकार भवन में तोड़फोड़ की थी। इस घटना में काफी नुकसान हुआ है। कर्नाटक कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंगदल को बैन करने और उसकी तुलना प्रतिबंधात्मक संगठन पीएफआई से करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मित्रा ने कर्नाटक कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाते हुए पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमल नाथ से अपने लिखे पत्र का स्पष्टीकरण भी मांगा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *