Minister Dattigaon hit back at Shekhawat, tweeting that Shekhawat has lost his temper

मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

संगठन से नाराज चल रहे भाजपा के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों पर इन दिनों निशाना साध रहे है। अब सिंधिया खेमे के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भी पलटवार कर शेखावत को अस्वस्थ्य बताते हुए कहा कि वे संयम खो चुके है। उन्हें इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देती। शेखावत ने शुक्रवार को कहा था कि कुछ लोगों के कारण भाजपा बदनाम हो रही है। सिंधिया के समर्थक मंत्रियों ने खुलेआम लूट मचा रखी है। शेखावत ने आरोप लगाया था कि बदनावर में मंत्री दत्तीगांव ने जमीनों और खदानों पर कब्जा किया है। जुआ-सट्टा भी खुलेआम चल रहा है। इसके बाद शाम को मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने तीन ट्वीट किए।

ये ट्वीट किए दत्तीगांव ने

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने ट्वीट में यह लिखा-‘सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत का मेरे बारे में कथन प्राप्त हुआ। नकारात्मक वक्तव्य देना मेरा स्वभाव नहीं है, लेकिन हर चीज की एक सीमा होती है। या तो वे इस तरह की बयानबाजी किसी के दबाव मेें देे रहे है या अस्वस्थ्य होने के कारण वे संयम खो चुके है। दोनो ही सूरत में गैर जिम्मेदाराना यह बयानबाजी है और जल्दी ही उन्हें कानूनी नोटिस प्राप्त होगा।’

‘शेखावत जी वरिष्ठ व अनुभवी नेता है। उनकेे द्वारा दिया गया बयान पुरी तरह असत्य और निराधार है और उनके कद को शोभा नहीं देता।उनके बयान से पार्टी के कार्यकर्ता हतोत्साहित होते है और विपक्ष को अनर्गल बयानबाजी का मौका मिलता है।’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें