
थाने पर प्रदर्शन करते कर्मचारी।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर के एक निजी विश्वविद्यालय के कर्मचाारियों ने थाने पर प्रदर्शन कर छात्र नेताअेां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने दो छात्र नेताओं के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। कर्मचारियों का कहना है कि छात्रनेता आए दिन अलग-अलग कारणों से प्रदर्शन करते है और कर्मचारियों से विवाद भी करते है।
बायपास स्थित सेज यूनिवर्सिटी के 200 प्रोफेसर और कर्मचारी छात्र नेताओं की शिकायत लेकर तेजाजी नगर थाने पहुंचे थे। सभी शिकायत दर्ज नहीं होने पर थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि छात्रनेता समर्थकों के साथ परिसर में घुसते है। पिछले दिनों भी प्रदर्शन करने आए एनएसयूआई के कार्यकर्ताअेां ने शिक्षक और स्टाफ के साथ मारपीट की । उनमें से एक भी छात्र सेज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई नहीं करता है।
उन्होंने मारपीट के वीडियो की क्लीपिंग भी अफसरों को सौंपी। जिसमें शिक्षक और स्टाफ के कर्मचारियों के साथ प्रदर्शनकारी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बाहरी छात्र सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बुधवार को सेज यूनिवर्सिटी परिसर में करंट लगने के कारण दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जब इसकी जानकारी छात्र नेताओं को लगी तो वे घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद घायल कर्मचारियों को मुआवजा देने की मांग को लेकर छात्र नेता कालेज पहुंचे थे, लेकिन प्रदर्शन के दौरान विवाद शुरू हो गया।