class="post-template-default single single-post postid-1387 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Women and girls reached Indore to watch the special show of the film Kerala Story

केरला स्टोरी फिल्म देखने पहुंची भाजपा नेत्रियां
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

लव जिहाद के खतरों और धर्मांतरण को लेकर बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का विशेष शो इंदौर के एरोड्रम रोड क्षेत्र के मल्टीप्लेक्स में हुआ। जिसे देखने महिलाएं व युवतियां पहुंची। इस फिल्म का विशेष शो संस्था सार्थक ने अायोजित किया था।

2 मई को सुप्रीम कोर्ट ने ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ दायर की याचिकाओं पर सुनवाई से साफ इंकार कर दिया और कहा कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा।

धर्म परिवर्तन के लिए दबाव, योजनाबद्ध षड्यंत्र को उजागर करना और सोची-समझी साजिश के खिलाफ जागरूकता के उद्देश्य से इस फिल्म का विशेष शो आयोजित कराने वाले पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू ने कहा कि फिल्म में 32 हजार महिलाओं की कहानी है। जिसमें दावा किया गया है कि इन महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर सीरिया भेजा गया।

फिल्म में तर्क, तथ्य और प्रमाण के आधार पर एक कहानी को बुना गया है। युवाओं की संवेदनशील उम्र और अपरिपक्वता का फायदा उठाकर यदि कोई विचारधारा काम कर रही है, तो उससे कैसे बचा जाए। इस फिल्म में इसे दिखाया गया है। शो में प्रमुख रुप से शोभा पैठणकर, डॉ उमाशशि शर्मा, माला सिंह ठाकुर, प्रो. ऋषिना नातू, ज्योति तोमर, विनीता धर्म, पार्षद कंचन गिदवानी, बरखा मालू, शिखा दुबे, संध्या यादव, नीता शर्मा के अलावा काॅलेज छात्राएं भी मौजूद थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *