class="post-template-default single single-post postid-1355 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Fri, 05 May 2023 12:33 AM IST

Woman and man died due to contact revolution

हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार की रात को एक महिला और पुरुष सुपर फास्ट संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया। बृहस्पतिवार की शाम तक इन शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

बुधवार की रात को उत्तर मध्य रेलवे के ट्रैक पर हाथरस जंक्शन स्टेशन से पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुजर रही थी। अचानक गांव हीरापुर के निकट एक महिला और पुरुष ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन में चपेट में आने के बाद उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रभारी केसी धनगढ़ का कहना है कि बुधवार की रात को पौने 11 बजे पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से इन दोनों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया है। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *