class="post-template-default single single-post postid-1374 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Old man killed by beating with sticks in Gorakhpur

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के बेबरी गांव में लल्लन (60) की बृहस्पतिवार रात पीटकर हत्या कर दी गई। बेटे का आरोप है कि गांव के दो लोगों ने पुरानी रंजिश में हत्या की है। जबकि, गांव में चर्चा है कि बाप-बेटे में हुए झगड़े में मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, बेबरी गांव में लल्लन चौराहे से लौट रहे थे। इस दौरान पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर आए बेटे ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन ले जाने से पहले ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: मतदान के दौरान नोकझोंक, हंगामा और बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां, तीन गिरफ्तार, 12 हिरासत में

लल्लन के पुत्र रणधीर ने तहरीर देकर कहा है कि शाम को उसके पिता को लेकर घर आ रहा था। अभी रामगुलाम के घर के पास पहुंचा था कि तब तक गांव का ही एक युवक और एक महिला ने उन पर लाठी-डंडों व ईंट से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।

उन्हें तत्काल थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर, उनकी मौत हो गई। संबंध में थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *