Data mapping of degree colleges

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) से संबद्ध महाविद्यालयों की डाटा मैपिंग फीड होनी है। इसके लिए शासन ने आदेश जारी किए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों का मंडलवार और जनपदवार डाटा मैपिंग फीड किए जाएंगे। 

डाटा मैपिंग कार्यों का सत्यापन और प्रमाणीकरण उच्च शिक्षा निदेशालय की संयुक्त निदेशक सुनंदा चतुर्वेदी, सहायक निदेशक डॉ. जय सिंह, तकनीकी सहायक राघवेंद्र सिंह करेंगे। डाटा मैपिंग के माध्यम से इन महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की संख्या, संकायों में तैनात शिक्षकों की संख्या, प्रयोगशालाओं में संसाधन, महाविद्यालयों की जीपीएस लोकेशन यानी अक्षांश और देशांतर के अनुसार वास्तविक भौगोलिक स्थिति। 

प्राचार्य का नाम पता और मोबाइल नंबर, कॉलेज का कोड, प्रबंधक का नाम पता और मोबाइल नंबर देना होगा। इस ब्योरे के माध्यम से संबंधित कॉलेजों की भौगोलिक स्थितियां और संसाधन सामने आएंगे। जिससे भविष्य में उनके संसाधनों में इजाफा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम हो सकेगा। ये सूचनाएं विवि के रजिस्ट्रार के ईमेल पर भेजनी होंगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *