Afzal Ansari difficulties increased again Ghazipur DM took big action arms license

अफजाल अंसारी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के तीन शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। गैंगस्टर के मामले में चार साल की सजा और लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद गाजीपुर के डीएम ने यह कार्रवाई की। दर्जी टोला युसुफपुर निवासी मुख्तार अंसारी के भाई व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के गैंगस्टर मामले में 29 अप्रैल को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए चार साल कारावास की सजा सुनाई थी। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

एक मई को लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल ने पत्र जारी कर सदन की सदस्यता भी समाप्त कर दी थी। इसके बाद अफजाल के नाम से जारी तीन शस्त्र लाइसेंस को तीन मई को जिलाधिकारी ने निरस्त किया। अफजाल गाजीपुर जिला जेल में बंद हैं।

गाजीपुर लोकसभा उपचुनाव में कौन होगा दावेदार

अफजाल अंसारी को चार साल की सजा और लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद से गाजीपुर में उपचुनाव की संभावना है। उपचुनाव को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एक तरफ जहां भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की चर्चा है। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि आखिर अफजाल अंसारी की राजनीतिक विरासत कौन संभालेगा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *