class="post-template-default single single-post postid-1311 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


07:35 PM, 04-May-2023

वाराणसी में पहले चरण का मतदान खत्म

07:30 PM, 04-May-2023

शहरी सीमा में शामिल होने वालों में दिखा उत्साह

शहर की सरकार चुनने को गुरुवार को हुए चुनाव में शहरी सीमा में हाल ही में शामिल वार्डों के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। ग्रामीण इलाके से निकलकर शहरी क्षेत्र में वार्ड के आने के बाद लोगों में विकास की उम्मीद जगी है। बातचीत में भी उन्होंने विकास और मूलभूत सुविधाओं के नाम पर वोट देना बताया। शहरी सीमा में शामिल 87 गांवों के लोग अब तक ग्राम प्रधान के लिए मतदान करते थे लेकिन पहली बार पार्षद के चयन को लेकर उनमें उत्साह देखने को मिला। 

07:09 PM, 04-May-2023

मुस्लिम इलाकों में कहीं साइकिल तो कहीं पंजा

शहर की सरकार चुनने के लिए मुस्लिम मतदाताओं ने जमकर उत्साह दिखाया। बारिश के चलते सुबह मतदान केंद्रों पर भीड़ कम रही। दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गई। जो शाम छह बजे तक बाद तक लगी रही। हालांकि ये मतदान कहीं एकजुट होकर तो कहीं बंटकर पड़े। कहीं पंजा तो कहीं साइकिल को वोट पड़े वार्डों में एक पंजा एक साइकिल का नारा खूब चला। 

07:08 PM, 04-May-2023

दोपहर बाद मतदान ने पकड़ी रफ्तार

नगर निगम के चुनाव में सुबह सात बजे जब मतदान शुरू हुआ तो मौसम भी बहुत अच्छा था। मगर, मतदान केंद्रों पर भीड़ नहीं दिखी। दोपहर बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी।  पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, सहित कई पुलिस अधिकारी ने मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। कई मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कट गया था। 

06:31 PM, 04-May-2023

गंगापुर नगर पंचायत में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

नगर पंचायत गंगापुर में चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुआ। नगर पंचायत के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने बूथों पर जाकर मतदान में हिस्सा लिया। प्रथम बार मत देने के लिए आए युवक और युवतियों में काफी जोश देखा गया। मतदान के दौरान पुलिस के अलावा चुनाव में लगे अधिकारी भी चक्रमण करते रहे। नगर पंचायत कार्यालय पर पिंक बूथ बनाया गया। कई वृद्ध महिलाएं भी मतदान करने पहुंचीं। 

05:45 PM, 04-May-2023

गाजीपुर: फर्जी मतदान का आरोप, धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता

गाजीपुर के लूदर्स कांवेंट स्कूल बूथ पर गुरुवार दोपहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में जमकर बहस हुई। सूचना मिलते ही पहुंचे एडीएम एके सिंह और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर वाहन में बैठा लिया। जानकारी होते ही धीरे-धीरे लोगों की भीड़ लग गई। एडीएम ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। 

05:33 PM, 04-May-2023

चंदौली में शाम पांच बजे तक मतदान का अपडेट

 शाम पांच बजे पीडीडीयू नगर में 57.37 फीसदी,  चकिया में 67.17 फीसदी, चंदौली में 55.81 फीसदी जबकि सैयदराजा में 63.65 फीसदी मतदान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर गहमागहमी दिख रही है।

05:20 PM, 04-May-2023

वाराणसी में शाम पांच बजे तक का अपडेट

शाम पांच बजे तक वाराणसी नगर निगम में 38.73 फीसदी और नगर पंचायत गंगापुर में 76.06 फीसदी मतदान हुआ है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी है।  वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है।  

05:09 PM, 04-May-2023

दो फर्जी मतदाता पकड़े गए

नरिया में फर्जी मतदाता को लेकर पुलिस और प्रत्याशी समर्थकों के बीच बहस। पुलिस ने सभी को खदेड़कर भगाया। बूथ संख्या 214  लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज नरिया से दो लोग पकड़े गए।

04:53 PM, 04-May-2023

एक पिता के 48 बच्चे…मतदाता सूची में सामने आई बड़ी गलती

निकाय चुनाव में मतदाता सूची को लेकर खूब शिकायतें आईं हैं। वाराणसी में वार्ड नंबर 51 भेलूपुर की मतदाता सूची में बड़ी गलती सामने आई है। सूची के मुताबिक, 48 लोगों के पिता का नाम एक ही है। मतदाता और उनका उम्र अलग-अलग लेकिन सभी के पिता का नाम राजकमल दास लिखा है। 

04:44 PM, 04-May-2023

मतदान में नगर पंचायत आगे, वाराणसी नगर निगम पीछे

वाराणसी जिले में निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है। गंगापुर नगर पंचायत के मतदाता वाराणसी नगर निगम के वोटरों से मतदान के मामले में आगे हैं। तीन बजे के आंकड़ों के मुताबिक, वाराणसी नगर निगम में 32.06 फीसदी जबकि नगर पंचायत गंगापुर में 65.07 फीसदी मतदान हुआ है। शहर के कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी है।  बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। 

04:08 PM, 04-May-2023

चंदौली जिले में मतदान का अपडेट दोपहर तीन बजे तक

दोपहर तीन बजे तक पीडीडीयू नगर में 47.25 फीसदी,  चकिया में 55.90 फीसदी, चंदौली में 45.79 फीसदी जबकि सैयदराजा में 50.8 फीसदी मतदान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर गहमागहमी दिख रही है। 

03:44 PM, 04-May-2023

गाजीपुर में तीन बजे तक का हाल

गाजीपुर में मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। तीन बजे तक नगर पालिका एवं नगर पंचायत में 44.52 फीसदी मतदान हुआ है। 

03:29 PM, 04-May-2023

वाराणसी में मतदान प्रतिशत

वाराणसी नगर निगम में दोपहर तीन बजे तक 32.06 फीसदी जबकि  नगर पंचायत गंगापुर 65.07 फीसदी मतदान हुआ है। शहर के कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी है। 

 

02:48 PM, 04-May-2023

फर्जी मतदान करने को लेकर भिड़े, पुलिस ने खदेड़कर भगाया

फर्जी मतदान करने को लेकर चितईपुर के सुसुवाही पंचायत भवन पर दो पक्ष आमने सामने हो गए है। नोकझोंक गाली गलौज शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोग और पुलिस कर्मी मामले को शांत कराने में जुट गए, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। सूचना पर पहुंची चितईपुर पुलिस ने सभी को खदेड़ कर भगाया।सिरगोवर्धनपुर स्थित सन्त रविदास विद्यालय में बने बूथ के कमरे में सुबह के समय अंधेरा होने के कारण एक घण्टे बाद मतदान शुरू हुआ। छित्तूपुर प्राथमिक विद्यालय के बाहर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से नाराज मतदाताओं ने हंगामा किया। सबसे ज्यादा दिक्कत मोबाइल लेकर वोट देने के लिए पहुंचने वालों को हुई है।मतदान केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने मोबाइल को बाहर रखवाने के बाद भीतर जाने दिए है।मोबाइल को लेकर नरिया विद्यालय में बने बूथ के बाहर पुलिस की मतदाताओं से नोकझोंक भी हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें