class="post-template-default single single-post postid-1313 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP Politics: Former minister Deepak Joshi will not agree, Congress will challenge Shivraj in Budhni if given

दीपक जोशी, पूर्व मंत्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी 6 मई को कांग्रेस ज्वाइंन करेंगे। दीपक जोशी ने भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ की। जोशी ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। यदि पार्टी लड़ाएंगी तो शिवराज सिंह के खिलाफ बुदनी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। अमर उजाला से दीपक जोशी ने बातचीत में कई खास सवालों के जवाब दिए।

 

सवाल- आप कांग्रेस में जाने का ऐलान करने के बाद फोन बंद करके बैठ गए?

जवाब- मेरे पास लगातार भाजपा और आरएसएस से फोन आ रहे थे। इसलिए मैंने फोन बंद किया था। मैंने कोई गलत काम नहीं किया कि मुझे किसी का भय हो।

सवाल- आप कांग्रेस कब ज्वाइंन कर रहे हैं?

जवाब- मैं 6 मई को भोपाल आ रहा हूं। अपने बंगले से पिता की तस्वीर लेकर सादगी पूर्ण तरीके से कमलनाथ जी के बंगले तक जाऊंगा। कोई बैंड बाजा या दिखावा नहीं। मेरे पिता ईमानदारी और सादगी के साथ रहे। उसी तरह कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन करूंगा। मेरे साथ मेरे कुछ समर्थक रहेंगे।  

सवाल- आचानक पार्टी छोड़ने का निर्णय। ऐसा क्या हो गया?

जवाब- देखिए, मेरे पिता मुख्यमंत्री रहे। भोपाल से सांसद रहे। वहां से वोटर रहे। उनके नाम पर कुछ नहीं। उनका स्मारक बनाने की मांग की तो कमलनाथ जी ने पूछा बताइए कहां जमीन चाहिए। हाटपिपलिया में तीन महीने में जमीन का आवंटन कर दिया। शिवराज जी को 30 महीने स्मारक की स्वीकृति देने में लग गए।

सवाल- ऐसा कहा जा रहा है कि आप चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन कर रहे?

जवाब- मैं कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ूंगा। यदि पार्टी टिकट देती है तो शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुदनी से चुनाव लड़ने को तैयार हूं।

सवाल- भ्रष्टाचार को लेकर आपने शिकायत की थी? उस बारे में आपका क्या कहना है?

जवाब- मैंने शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मेरे पिताजी मुख्यमंत्री, सांसद रहे। तीन कमरे के मकान के अलावा उनके पास कुछ नहीं रहा। मैं पूर्व मंत्री रहा हमारी जमीन एक इंच नहीं बढ़ी। इन लोगों की संपत्ति कैसे बढ़ रही है। एसी कमरों में बैठें हैं, बड़ी-बड़ी गाड़ियां ले लीं। यह सब कहां से आ रहा है। 

सवाल- भोपाल में सरकारी आवास खाली करने को लेकर चर्चा है?

जवाब- मेरे बड़े भाई प्रकाश जोशी विकलांग हैं। पिता जी चाहते थे कि वह इलाज के लिए भोपाल में रहे। उनके नाम पर ही बंगला आवंटित हैं। मैंने अपना सामान बाहर निकाल लिया है। अब मैं उस बंगले के अंदर भी नहीं जाऊंगा। 6 तारीख को अपना सामान गेट से लेकर ही जाऊंगा।

सवाल- आपको पार्टी की तरफ से मनाने के प्रयास किए जा रहे है? किन किन के फोन आपके पास आए?

जवाब- देखिए, मैं कल रघुनंदन शर्मा जी से मिला। उन्होंने संगठन की विचारधारा के साथ रहने के लिए कहा। मैंने उनसे साफ कहा कि अब संगठन में विचाराधारा बची कहां है। पिछली बार भी उन्होंने मुझे रोक लिया था। यहां ऐसी कमरे में लोग बैठते हैं। कार्यकर्ताओं की सुनते नहीं हैं। पार्टी में अब विचाराधारा गौण हो गई हैं। मुझे शिवराज सिंह चौहान के फोन आए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर ने संपर्क किया। आज सुबह कैलाश विजयवर्गीय जी ने बात की। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े संतोष शर्मा के माध्यम से मुरलीधर राव ने बातचीत करने को कहा। अब कुछ नहीं हो सकता।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *