
विधायक संजय पाठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के कटनी जिले को धार्मिक नगरी बनाने के लिए एक बड़ी रूपरेखा तैयार की गई है, जिसमें भगवान परशुराम की 108 फीट की अष्टधातु की प्रतिमा, अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर का छोटा स्वरूप, कृष्ण मंदिर, शबरी मंदिर, भारत माता मंदिर समिति द्वारा धार्मिक स्पॉट बनाए जाने की बात कही गई। धार्मिक नगरी को तैयार करने के लिए विजयराघवगढ़ के बंजारी ग्राम को चुना गया है, जिसे प्रयाग का नाम देते हुए बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि जहां महानदी और कटनी नदी का संगम है वह प्रयाग कहलाता है, प्रयाग के पास ईश्वर का वास हो, इससे उत्तम और कुछ नहीं।
विधायक संजय पाठक ने 108 फीट की भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित करने की बात कही है, जो पूरे विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा मानी जाएगी। अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर का छोटा स्वरूप बनाने सहित कई धार्मिक स्थल बनाएं जाने की बात हुई है, हालांकि इसे बनाने के लिए विधायक संजय पाठक ने डेढ़ साल का समय लिया है, जिसके भूमिपूजन में स्वामी भद्राचार्य, सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। विधायक संजय पाठक ने कहा की विजयराघवगढ़ को पूरे देश में धार्मिक नगरी के रूप में पहचान मिले, इसलिए सब कार्य किए जाएंगे। यही, नहीं बाहर से आने वाले लोगों के लिए नदी में क्रूज, हेलीपेड सहित रिसॉर्ट का भी निर्माण कराया जाएगा। वहीं, भगवान परशुराम की प्रतिमा के लिए सभी से सहयोग की भी मांग की है।