class="post-template-default single single-post postid-1282 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


23 advocates who created ruckus in front of District and Sessions Court got time to present reply

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अपराधिक अवमानना के मामले में उज्जैन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित 23 अधिवक्ताओं को नोटिस जारी किया था। अवमानना याचिका पर बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान अनावेदक अधिवक्ताओं की तरफ से जवाब पेश करने समय प्रदान करने का आग्रह किया गया। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने आग्रह को स्वीकार करते हुए याचिका पर अगली सुनवाई 4 जुलाई को निर्धारित की है।

 

तीन माह में 25 प्रकरणों के निराकरण के आदेश के खिलाफ पूरे प्रदेश में अधिवक्ता आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान उज्जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट के सामने अधिवक्ताओं ने आपत्तिजनक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था। जिसे संज्ञान में लेने हुए हाईकोर्ट ने अवमानना प्रकरण दर्ज किये जाने के निर्देश दिये थे। अवमानना याचिका की प्रारंभिक सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उज्जैन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आशोक यादव, सचिव प्रकाश चौबे सहित 23 अधिवक्ताओं को अवमानना नोटिस जारी किये थे। याचिका पर बुधवार को सुनवाई के दौरान जबाव पेश करने समय प्रदान करने का आग्रह किया गया। जिसे युगलपीठ ने स्वीकार कर लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें