
नरोत्तम मिश्रा
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना पीएफआई से कर दी कि वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। जबकि बजरंग दल वह है जिसने कोरोना काल में सबसे ज्यादा खून की जरूरत पड़ी तो दिया। सबसे ज्यादा कैम्प लगाए चाहे वो कोरोना के हों। जान हथेली पर रखकर सेवा की। सुप्रीम कोर्ट ने यह नहीं कहा कि बजरंग दल साम्प्रदायिकता फैलाता है। यह बात प्रदेश के गृह मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार शाम रेसीडेंसी कोठी में पत्रकारों से कही। कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने भाजपा से नाराज वरिष्ठ नेताओं के बारे में कहा कि सभी परिवार के लोग हैं और परिवार का कोई व्यक्ति क्षणिक आवेश में आता है तो वापस भी आ जाता है। कांग्रेस में गए नेता खप नहीं सकते क्योंकि सरताजसिंह या अन्य इसके उदाहरण हैं। पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की अटकलों और सत्यनारायण सत्तन के बगावती तेवरों पर उन्होंने कहा कि हम इन सभी को मनाएंगे।
कमलनाथ सरकार में कुछ होता नहीं है। दीपक जोशी मेरे साथी हैं और हम उनके पिता द्वारा लगाए गए पौधे हैं। दीपक जोशी से मेरी बात नहीं हुई है लेकिन शीर्षस्थ नेताओं ने बात की है। सत्यनारायण सत्तन हमारे वरिष्ठ नेता है, उन्हें भी हम मनाएंगे। डॉ. मिश्रा राऊ विधानसभा के बूथ विजय संकल्प अभियान के शुभारंभ के लिए इंदौर आए हैं और राऊ रवाना हो गए हैं।