
मृतक राजवीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
खाना खाने के बाद रोड पर टहलने निकले युवक को एक वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हाथरस में सादाबाद के मथुरा रोड पर बुधवार की देर शाम वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। राजवीर उर्फ मोनू (27) पुत्र अशोक कुमार उर्फ गुड्डू नगला सकत हाल निवासी शिवपुरी महाराष्ट्र इन-दिनों छुट्टी में अपने चाचा पप्पू के यहां आया था।
शाम को खाना खाने के बाद युवक मथुरा रोड पर टहलने के लिए निकला था। इस दौरान किसी वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान राजवीर ने दम तोड़ दिया।