
मृत मोर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ में कुत्तों के आदमी और बच्चों पर हमले के बाद अब पक्षी पर भी हमले शुरू हो गए हैं। छत पर बैठे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तों ने हमला किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। मोर को अस्पताल ले जाया गया, पर वहां मोर को मृत घोषित कर दिया गया।
अलीगढ़ में इगलास क्षेत्र के गहलऊ स्थित गांव नगला जुझार में गुरुवार की दोपहर एक मोर छत पर बैठा हुआ था। तभी पीछे से आए दो कुत्तों ने मोर पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने मोर को बचाने की कोशिश की, तब तक कुत्तों ने उसे गंभीर घायल कर दिया। मोर वहीं पर बेसुध होकर गिर गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पीआरवी गोंडा सरकारी अस्पताल ले गई, जहां मोर मृत घोषित कर दिया गया। राष्ट्रीय पक्षी होने के कारण थाने से भी एसएसआई मोहम्मद नदीम के नेतृत्व में टीम और प्रभारी निरीक्षक विजय कांत शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मोर का सम्मान पूर्वक पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम ने मोर को दफना दिया।