संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Wed, 03 May 2023 10:49 AM IST

शहला ताहिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली की नवाबगंज नगर पालिका परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष शहला ताहिर की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं। कूट रचित दस्तावेज से फर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इसके बाद पुलिस शहला ताहिर की गिरफ्तारी में जुट गई है।
शहला ताहिर के पिछड़ी जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर पिछड़ों के लिए आरक्षित नगर पालिका अध्यक्ष की सीट से चुनाव लड़ने की शिकायत 15 अक्तूबर 2019 को मिली थी। 27 अक्तूबर 2021 को डीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक चोखेलाल ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस मामले को शहला ताहिर हाईकोर्ट तक ले गईं। हालांकि, उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली। शहला की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। शहला ताहिर लंबे समय से फरार हैं। बीते दिनों जब उनकी बेटी समन ताहिर नामांकन जमा करने गई उस समय भी वह सामने नहीं आईं।