Nikay Chunav: Campaigning ends with drums and processions, polling parties will leave for polling stations tod

निकाय चुनाव।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए मंगलवार की देर शाम प्रचार थम गया। बुधवार की सुबह पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो कि शाम छह बजे तक चलता रहेगा।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा ने ताकत झोंक दी। सुबह ही ढोल-नगाड़ों के साथ बाइक जुलूस निकाला, फिर अलग-अलग वार्डों में जनसंपर्क करके अपनी ताकत का अहसास कराया। शाम पांच बजे तक लाव-लश्कर के साथ चुनाव प्रचार चलता रहा, फिर प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने घर-घर दस्तक दिया। पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके चुनाव प्रबंधन की रणनीति बनाई। मतदान केंद्रों पर अभिकर्ताओं की तैनाती की सूची तैयार की गई। बुधवार को भी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- Nikay Chunav: भाजपा, सपा दिखा रहे दम तो सोनू किन्नर भी नहीं किसी से कम, ये हैं चेयरमैन पद के प्रत्याशी

सक्रिय हो गई पुलिस

चुनाव प्रचार की समयसीमा खत्म होते ही पुलिस सड़कों पर सक्रिय हो गई। जो प्रत्याशी या फिर उनके कार्यकर्ता वाहनों पर झंडा-बैनर लगाकर मिले, उन्हें उतरवाकर आगे भेजा गया। साथ ही आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने की बात कही गई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *