
अस्पताल में भर्ती युवक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह के पथरिया फाटक ओवर ब्रिज पर मंगलवार की शाम एक बाइक सवार युवक फिसल गया और गिरते हुए उसका सिर ओवर ब्रिज की ग्रिल में फंस गया। हादसा होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ एकित्रत हो गई और ब्रिज पर जाम लग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और काफी प्रयासों के बाद युवक को गंभीर हालत में ग्रिल से बाहर निकाला गया और 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। युवक के सिर में काफी गंभीर चोट आई हैं।
बता दें, देहात थाना के इमलाई गांव निवासी 21 वर्षीय युवक सचिन पुत्र उत्तम अहिरवार मंगलवार की शाम बाइक से अपने घर इमलाई जा रहा था। पथरिया फाटक ओवरब्रिज पर पहुंचते ही उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह नीचे गिर पड़ा, इसी दौरान उसका सिर ब्रिज पर सीमेंट की ग्रिल में जाकर फंस गया। युवक के सिर में गंभीर चोट थी और खून बह रहा था, उसने सिर को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन गर्दन में चोट होने के कारण वह सिर को बाहर नहीं निकाल पा रहा था। इधर घटना होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ एकित्रत हो गई और ब्रिज पर जाम लग जिससे छतरपुर और पन्ना जिले की ओर जाने वाले राहगीर ब्रिज पर फंस गए। लोगों ने युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। काफी देर प्रयास करने के बाद युवक को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। युवक के मुंह, सिर और गर्दन में चोट होने के कारण वह बोलने की हालत में नहीं है। डाक्टरों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ब्रिज पर लगे जाम को खुलवाया और वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।