class="post-template-default single single-post postid-1221 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


young man killed in road accident at Basti

हादसे के बाद जुटी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

फोरलेन पर बस्ती जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में मूड़घाट चौराहे पर बुधवार को सुबह करीब दस बजे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि मृतक की शिनाख्त वाल्टरगंज थानांतर्गत चौरवा गनेशपुर निवासी इरफान (22) के रूप में हुई है।

फोरलेन पर मरम्मत कार्य के चलते फुटहिया से आगे एक लेन को बंद कर मरम्मत कार्य चल रहा है। इसी कारण वाहनों को अयोध्या-बस्ती लेन से ही गुजारा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक इरफान बिजली मैकेनिक का काम करता था। वह बुधवार को बाइक से गनेशपुर मार्ग से मूड़घाट चौराहे पर पहुंचा था।

वह बड़ेवन की तरफ जाने के लिए घूमा, तभी अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिए के नीचे आने के कारण इरफान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें