Weather Report: Continuous rain for two days brought relief from heat, breaking the record of 15 years

बारिश की बूंदें
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मई माह के पहले ही दिन फरवरी माह जैसी ठंड का अहसास लोगों को हुआ है। कुछ सप्ताह पहले तक ही 42 डिग्री तक पारा पहुंच गया था। अब पिछले दो दिन में 22.2 डिग्री तक आ गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग 15 वर्ष पहले ऐसा मौसम देखने को मिला था। आने वाले तीन दिन तक अभी ऐसी ही बारिश और ठंडा मौसम रहेगा।

दरअसल, फरवरी माह के अंत से ही मौसम के तेवर बदलने शुरू हो गए थे और तापमान में तेजी से उछाल आने लगा था। मार्च माह के अंत तक तापमान 32 पार पहुंच गया था। वहीं, अप्रैल माह में ही गर्मी ने प्रचंड रुप दिखाया और तापमान 42 डिग्री तक आ गया। पिछले दो दिन से शहर से लेकर देहात तक बारिश हो रही है। सोमवार को भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। इस कारण तापमान गिरकर 22.2 डिग्री पर आ गया।  

यह भी पढ़ें: दुर्लभ: मेरठ में उर्दू में लिखी पहली रामायण और गीता सीसीएसयू में संरक्षित, 122 साल पहले हुआ था प्रकाशन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *