उमरिया जिले में स्थित बाघों के गढ़ बांधवगढ़ से अक्सर बाघों के रोमांचक वीडियो सामने आते हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। हाल ही में बांधवगढ़ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बाघ पेड़ की छांव में लेटा अठखेलियां करता नजर आ रहा है। बाघ की वीडियो सफारी के दौरान किसी सैलानी ने बनाया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। कुछ वक्त पहले तक जो बाघ शावक थे, वे अब वयस्क बाघों की श्रेणी में आ गए हैं। बांधवगढ़ में बाघों का घनत्व प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व की तुलना में ज्यादा है, लिहाजा यहां आसानी से पर्यटकों को बाघों का दीदार हो जाता है। हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां बाघों का दीदार करने पहुंचते हैं और जंगल के रोमांचक नजारों को अपने कैमरे में कैद कर ले जाते हैं।