class="post-template-default single single-post postid-1170 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Mirzapur: Youth living in rented house dies under suspicious circumstances, police engaged in investigation

किराए के मकान में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मिर्जापुर थाना क्षेत्र के बड़ा बगीचा के पास किराए के मकान में रह रहे एक युवक की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। मौके पर सीओ सिटी थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

प्रयागराज जिले के नैनी थाना क्षेत्र के मामा-भांजा का तालाब निवासी संदीप कुमार गुप्ता (23) पुत्र गोपाल दास गुप्ता पिछले दो माह से विंध्याचल थाना क्षेत्र के बड़े बगीचा के पास किराए के मकान में रह रहा था। वह फुल्की बेचने का कार्य करता था।

यह भी पढ़ें- Varanasi: मदनपुरा क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान पलभर में राख, आधी रात मचा हड़कंप

मंगलवार की सुबह दूध देने आई महिला ने आवाज लगाई लेकिन कोई आवाज नहीं आया तो वह वापस लौट गई। आसपास के लोगों ने अपने छत से देखा कि एक व्यक्ति सीढ़ी पर गिरा हुआ है। मकान मालिक ने पहुंचकर देखा तो संदीप मृत हालत में सीढ़ी पर गिरा पड़ा था। पुलिस को सूचना  दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लिया। 

मृतक संदीप का छत पर बिस्तर लगा हुआ था। नीचे सीढ़ी के पास लोहे के सरिया पर दुपट्टा से लटका हुआ था। मृतक का शरीर सीढ़ी पर पेट के बगल गिरा हुआ था। गले मे निशान था। फंदे पर लटकने की आशंका है, पर शव जमीन पर मिला और फंदा ऊपर लटका हुआ मिला। पुलिस को एक सुआइड नोट मिला। जिसमें लिखा है कि मैं इस दुनिया से जा रहा हूं। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। साधना तुम खुश रहना जो तुम चाहती हो वही हुआ। मेरा भाई दीपू मेरी जान है। दीपू तुम सही कह रहे थे। तुम्हारी बात नहीं माना। पापा तो मुझे माफ कर देना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा पहुंचे। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण की पुष्टि होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *