
जौनपुर में सीएम योगी की जनसभा
– फोटो : एएनआई
विस्तार
यूपी निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जौनपुर पहुंचे। वीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर जमकर शब्दवाण छोड़े। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इस धरा ने अनेक विद्वान दिए हैं लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब जौनपुर की पहचान भाई-बहन की पार्टी और बुआ बबुआ की पार्टी ने बर्बाद कर दिया।
उनकी सरकार में जौनपुर के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। जिन युवाओं को स्कूल-कॉलेज में होना चाहिए था। उन्हें तमंचे पकड़ाने काम किया गया। जौनपुर की प्रसिद्ध इमरती की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था। केवल गोमती नदी के पानी को ही प्रदूषित नहीं किया, यहां के इत्र की खुशबू को भी बदबू में बदलने वाले विकास की सोच के साथ आगे नहीं बढ़ सकते।
ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने युवाओं के हाथों में तमंचे पहुंचाए थे। हमने कहा तमंचा नहीं आज के युवा के हाथ में टैबलेट होना चाहिए। टैलेंट को तकनीक के साथ जोड़कर हम अपने युवा को स्मार्ट बनाएंगे।