[ad_1]

Cyber Fraud in electricity bill 52 thousand was cheated in agra

Cyber Crime
– फोटो : Social Media

विस्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में साइबर अपराधियों के एक फर्म के एकाउंटेंट को बिजली का बिल अपडेट कराने के नाम पर 52 हजार रुपये का चूना लगा दिया। एकाउंटेंट को महज पांच रुपये का शुल्क बताकर ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इसके अगले दिन उनके खाते से 52 हजार रुपये खाते से गायब हो गए। 

यहां का है मामला 

आवास विकास काॅलोनी सेक्टर-10 निवासी भ्रमण कुमार गुप्ता एक फर्म में एकाउंटेंट हैं। फर्म के मालिक के मोबाइल पर एक मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि बिजली का बिल अपडेट नहीं है। अगर, बिल अपडेट नहीं कराएंगे तो बिजली काट दी जाएगी। इसमें एक नंबर भी लिखा था। मालिक ने भ्रमण कुमार को मैसेज फारवर्ड किया। उन्होंने मैसेज में लिखे नंबर पर बात की। बात करने वाले ने बिजलीकर्मी बताया।

ये भी पढ़ें – आगरा: पुष्पांजिल हाइट्स में 7वीं मंजिल के दो फ्लैटों में आग, इमारत कराई खाली; दो दमकल कर्मियों की हालत बिगड़ी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *