
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शामली जनपद के 24289 गरीब छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनके गांव में कक्षा 5 के बाद स्कूल ही नहीं है। ऐसे में या तो उनको प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेना पड़ेगा या फिर दूसरे गांवों का रुख करना पड़ेगा। आर्थिक कारणों से प्राइवेट स्कूलों में पढ़ना संभव नहीं है। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार 18 हजार छात्र-छात्राओं ने कक्षा पांच और करीब 6 हजार ने कक्षा आठ सरकारी स्कूलों से उत्तीर्ण की है।
वर्ष 2022-23 में जनपद में कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय स्कूलों में करीब 96 हजार छात्र-छात्राएं थे। वर्ष 2023-24 में छात्रों की संख्या 71711 रह गई है। इनमें कक्षा पांच उत्तीर्ण करने वाले 18 हजार और कक्षा आठ उत्तीर्ण करने वाले छह हजार विद्यार्थी शामिल हैं। जनपद में 596 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें 212 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 384 प्राथमिक विद्यालय और 120 कंपोजिट विद्यालय शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Weather Report: पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर बारिश, तापमान गिरा, पढ़ें-अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम