
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शहडोल जिले में हुए सड़क हादसे में बीच रास्ते में ट्रक का टायर बदल रहे ट्रक से बाइक टकरा गई। बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 22 साल का युवक अपनी शादी की खरीदारी करने गया हुआ था, वापस घर लौटते समय यह हादसा हुआ है। खुशियां कुछ मिनटों में ही गम में तब्दील हो गई। गांव में मामले की जानकारी जैसे लगी तो पूरे गांव में मातम छा गया है।
सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम पोंडी का रहने वाला लाल बहादुर सिंह की चार दिन बाद शादी थी, जिसकी तैयारी के लिए पास के गांव बनसुखली से शादी की तैयारी के लिए सामग्री खरीद कर बाइक क्रमांक MP-18 HS-5761 से घर वापस लौट रहा था। तभी बनसुखली से चरहेट रोड़ के पास सड़क के किनारे खड़े एक पंचर ट्रक क्रमांक MP-17 HH-3781 का चालक टायर बदल रहा था, तभी सामने तेज रफ्तार बाइक सवार युवक लाल बहादुर खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे सीधी पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई। सीधी थाना प्राभारी बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि युवक बाइक में घर का सामान खरीद कर वापस लौट रहा था, जो खड़े ट्रक से भिड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।