
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बोडरी में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, बोडरी गांव में सोमवार को आमने-सामने से आ रही दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त हुई कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के अनुसार, बाइक पर सवार जगरूप बैगा (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार शिवम बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया। शिवम का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत होने की वजह से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।