
व्यापारी के घर जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आपने चोरी की वारदातों के कई सनसनीखेज किस्से पढ़े और सुने होंगे लेकिन धार जिले के दसाई कस्बे में चोर एक घर के हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं। बीते छह महीने में चोरों ने इस घर में तीन बार चोरी की, पहले दो प्रयासों में चोरों को सफलता नहीं मिली, लेकिन तीसरे प्रयास में चोर सफल हुए और उन्होंने घर से लाखों के आभूषण पार कर दिए। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही नजर आई है। घर मालिक ने पुलिस को दोनों चोरियों को सीसीटीवी फुटेज दिए थे, लेकिन उसके बावजूद पुलिस चोरों की तलाश नहीं कर पाई।
दरअसल पूरा मामला धार जिले के अमझेरा थाने के दसाई का है, जहाँ नया बाजार क्षेत्र में सूने मकान में चोरों ने एक बार फिर धावा बोलकर लाखों रुपये का माल उड़ा दिया। नगर के बीचों बीच नाहर ज्वेलर्स के घर पर तीसरी बार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके पहले बीते छह माह में पूर्व भी चोर इस घर में दो बार चोरी करने की कोशिश कर चुके थे। हालांकि तब उन्हें सफलता नहीं मिली थी। लेकिन शनिवार की रात अज्ञात चोर तीसरी बार इसी मकान के तीसरे माले पर पड़ोस के निर्माणाधीन मकान से घर की दिवार को तोड़कर अन्दर धुसे और दूसरे माले में रखी अलमारी से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
मकान मालिक जितेन्द्र नाहर ने बताया कि उनकी माताजी के आभूषण काफी समय से इस मकान में रखे थे, रविवार सुबह मकान के ऊपर जाकर देखा तो दीवार टूटी हुई थी और मकान के अन्दर रखा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था, साथ ही अलमारी खुली थी, जिसमे गहने लगभग 25 किलो चांदी और 120 ग्राम सोना रखा था। अलमारी से सारे गहने चोरी हो गए हैं, चोरी गए आभूषणों की कीमत करीब 25 लाख है।
दो बार पहले भी किया गया चोरी का प्रयास
21 अगस्त 2022 में भी दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास किया था, वहीं, 25 अप्रैल 2023 को भी ताले तोड़े गये, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पूर्व में हुई दोनों घटनाओं में सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए थे। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को भी सौंपा गया था, लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की। नाहर ज्वेलर्स के मकान मालिक जितेन्द्र नाहर प्रतिदिन धार से आना-जाना करते हैं । यहां पर मात्र व्यापार करने के लिये आते हैं। अज्ञात चोरों ने इस बात को ध्यान में रखकर सूने मकान में हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।