
हिरण के बच्चे को पुलिस ने सुरक्षित बचाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह जिले की हटा थाना पुलिस ने रविवार दोपहर कुएं में गिरे एक घायल हिरण को करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाला और वन विभाग की टीम को सौंपा। वन विभाग की टीम ने हिरण का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। एक-दो दिन उपचार के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
हटा टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि खबर मिली कि हटा में एक कुएं में हिरण का बच्चा गिरा हुआ है, जिसे कुत्तों ने खदेड़ा था, तो वह अपनी जान बचाने डर कर कुएं में गिर गया। खबर मिलने के बाद मगरोन थाना की डायल 100 और हटा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर उस हिरण के बच्चे को कुएं से बाहर निकाला। वन विभाग के अधिकारियों को खबर दी गई, जो हिरण के बच्चे को ले गई है। उसका उपचार किया जा रहा है। हिरण को सामान्य चोटें आई हैं। वन विभाग ने बताया है कि एक-दो दिन में हिरण के सामान्य होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।