class="post-template-default single single-post postid-1113 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


student went for morning walk not return

छात्र सौर्य रावत उर्फ लाला
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

इगलास क्षेत्र के गांव बलरामपुर करथला निवासी 18 वर्षीय युवक घर से सुबह के समय टहलने के लिए गया था, टहलने के बाद वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। त्रिलोक चंद्र शर्मा उर्फ करुआ का बेटा सौर्य रावत उर्फ लाला ने सीबीएसई बोर्ड के एक इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा दी है। 

रविवार को सुबह वह रोजना की तरह साइकिल से ट्यूबैल पर योगा करने को गया था। ट्यूबैल से योगा करने के  बाद सड़क पर दौड़ने लगाने के लिए साइकिल को ट्यूबैल पर ही छोड़कर कहीं चला गया है। जब काफी देर तक  घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। 

उन्होंने उसकी तलाश की, किंतु देर शाम तक रिश्तेदार और मिलने वालों से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है। साइकिल को ट्यूबैल पर ही छोड़ गया है। कोतवाल प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है, उसकी तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *