class="post-template-default single single-post postid-1125 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


AMU students take out protest march in support of wrestlers

एएमयू में मार्च निकालते छात्र
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों ने विरोध मार्च निकाला। केंद्र सरकार पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया।

 

सोमवार को एएमयू के लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बाब-ए-सैयद गेट तक छात्रों ने विरोध मार्च निकाला। छात्रों ने कहा कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर अपने हक की लड़ाई लड़ रहीं महिला पहलवान और देश की शान बहनों के समर्थन में विरोध मार्च निकाला है। छात्र नेता विकास यादव ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए देश की बेटियों को न्याय नहीं दे रही है। वह एक बाहुबली भाजपा सांसद को बचा रही है। 

अगर बहनों को न्याय नही मिला तो एएमयू के छात्र जंतर-मंतर पर बड़ी तादाद में समर्थन देंगे। इस मौके पर ठाकुर अभिराज सिंह, मसूद अली, नागेंद्र सिंह, पार्थ शर्मा , बिंदुसार, विक्रम यादव, अमन यादव, मोहित शर्मा, अमन चौधरी, जय कुमार, आदित्य चौधरी, रोहित कुमार, अंकुर, सुरजीत आदि मौजूद रहे।

पहलवान राजनीति में तलाश रहे भविष्य पहलवान: मजहर

जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान राजनीति में भविष्य तलाश रहे हैं। रविवार को अकबर मार्केट दोदपुर स्थित जिला कार्यालय में हुई बैठक में मजहर ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद जिले का पहलवान जिला कुश्ती संघ, विभिन्न खेल संगठनों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सड़कों पर उतरकर बृजभूषण शरण का समर्थन करेंगे। अध्यक्षता संरक्षक नवाब हैदर अली खान असद ने की। इस अवसर पर एसोसिएशन कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा, अजय सिंह, दीपक शर्मा, अर्पित ठाकुर, अवधेश सारस्वत आदि मौजूद रहे।

क्षत्रिय महासभा आई बृजभूषण के समर्थन में

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आ गई है। महासभा के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति के समक्ष मूक प्रदर्शन किया। महाराणा प्रताप पार्क में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि एक अखाड़े के कुछ खिलाड़ी राजनीतिक मोहरा बनकर भारत के सबसे प्राचीन खेल कुश्ती को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन कुश्ती खेल प्रेमी और खिलाड़ी ऐसे लोगो को कामयाब नही होने देंगे। महानगर अध्यक्ष नेम सिंह सोलंकी ने कहा कि जो खिलाड़ी बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगा रहे हैं, तो वह साक्ष्य जांच कमेटी को क्यों नही दे रहे हैं। 

जिलाध्यक्ष युवा सौरभ तोमर ने कहा कि एक राजनीतिक दल के नेता को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाने के लिए पहलवान धरने पर बैठे हैं। तहसील कोल के पूर्व अध्यक्ष रक्षपाल सिंह राघव ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के कार्यकाल 2011 से अब तक देश के पहलवानों ने एक बुलंदी को छुआ है। राना प्रताप सिंह ने कहा कि जंतर मंतर पर चल रहे धरने पर राजनेताओं की उपस्थिति ने इसे शाहीन बाग पार्ट-2 बना दिया है। सूरज राघव ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए। बृजभूषण शरण सिंह व सभी खिलाड़ियों का नारको टेस्ट कराया जाए, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके। अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ. नृसिंहपाल सिंह ने की। पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर को सौंपा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *