class="post-template-default single single-post postid-1079 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Husband does not ride on bike so left in-laws house Then agreed to be wife on condition

पति-पत्नी की सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आगरा में एक महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में मदद की गुहार लगाई। रविवार को दोनों पक्षों को काउंसलर ने बुलाया। पत्नी ने ससुराल वालों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कहा कि पति माेटरसाइकिल पर उसे घुमाने नहीं ले जाता। काउंसलिंग के दौरान पति से कहा कि मोटरसाइकिल पर घुमाओगे, तब ही चलूंगी ससुराल।

एक साल पहले हुई थी शादी 

सदर क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी एक साल पहले एटा के एक युवक के साथ हुई। युवक प्राइवेट नौकरी करता है। पत्नी का कहना था कि शादी के दो महीने बाद ही ससुराली छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगे। पति से शिकायत की तो वह भी उनका पक्ष लेने लगा। पापा ने शादी में मोटरसाइकिल दी थी। इसके बावजूद भी पति कहीं भी घुमाने नहीं लेकर जाता। मायके आती तो बस से लेकर आता। मोटरसाइकिल से कभी मायके लेकर नहीं आए।

ये भी पढ़ें – दरिंदों ने लूटी अस्मत: वीडियो बनाकर ससुराल वालों को भेजा, फिर पति ने उठाया ऐसा कदम; जानकर रह जाएंगे हैरान

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *