class="post-template-default single single-post postid-1075 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Builder connection of Umesh murder case: Guddu Muslim was in constant contact, used to talk on phone, revealed

Prayagraj News : गुड्डू मुस्लिम। उमेश पाल हत्याकांड के दौरान सीसीटीवी फुटेज में आया नजर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। अब इस हत्याकांड का बिल्डर कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम उमेश की हत्या से पहले लखनऊ के एक चर्चित बिल्डर के लगातार संपर्क में था। उसकी कई बार उससे फोन पर बात हुई थी। पुलिस को इसके पुख्ता प्रमाण मिले हैं। फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल जारी है।

लखनऊ का यह बिल्डर पिछले कुछ समय से बेहद चर्चा में है। सूत्रों का कहना है कि उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने फरार शूटरों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। इसी दौरान बमबाज गुड्डू मुस्लिम का नंबर हाथ लगा। जब इस नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाली गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पता चला कि उमेशपाल की हत्या से पहले वह लगातार लखनऊ के एक बिल्डर से संपर्क में था। दोनों के बीच कई बार फोन पर बातचीत हुई।

ऐसा भी कई बार हुआ जब एक दिन में दोनों ने एक-दूसरे को कई बार कॉल किए। खास बात यह है कि इस बिल्डर का प्रयागराज आना जाना भी था। यही नहीं उमेश की हत्या से पहले गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन भी कई बार लखनऊ में मिली, यानी वह लखनऊ भी गया। इस खुलासे के बाद पुलिस बिल्डर व गुड्डू के बीच के कनेक्शन के बारे में और जानकारी जुटाने में लगी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *