class="post-template-default single single-post postid-1038 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Rajgarh Crime Two accused arrested for robbing IDFC Bank female cashier in Biaora city

महिला कैशियर से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजगढ़ में संपत्ति संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नवागत एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उसके बावजूद भी शातिर अपराधी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, पुलिस भी घटना के पश्चात ही एक्शन में नजर आती है।

ऐसा ही एक मामला 16 मार्च को राजगढ़ के सबसे बढ़े शहर ब्यावरा नगर में देखने को मिला था। यहां बैंक बंद करवाकर शाम सात बजे के लगभग अपने घर की ओर जा रही IDFC बैंक की कैशियर शांभवी द्विवेद्वी की स्कूटी को एक बाइक पर सवार दो अज्ञात आरोपियों के द्वारा कट मारकर नीचे गिरा दिया गया था और उनका पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए थे। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 167/23 और धारा 379 IPC के तहत मामला दर्जकर विवेचना में लिया था।

लगभग एक महीने से अधिक समय तक चली खोजबीन के बाद पुलिस को पता चला कि हिरणखेड़ी गांव निवासी आरोपी मुकेश तंवर और उसका साथी जगदीश सोंधिया ने घटना को अंजाम दिया है, जिन्हें 27 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से महिला का पर्स जब्त किया गया, जिसमें दो एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन और बैंक की चाबियां शामिल थीं।

गौरतलब है, लूटपाट और महिलाओं के साथ सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले अपराधों पर विराम लगाने के उद्देश्य से राजगढ़ जिले की पुलिस तत्कालीन एसपी के समय से ही एक कैमरा शहर के नाम अभियान चला रही है। जनसहयोग के माध्यम से प्रमुख चौराहे और सार्वजनिक स्थानों सहित आमजन के घरों के बाहर कैमरे लगाए जा रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी लूटपाट और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे घटनाक्रमों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आए दिन शातिर अपराधी पुलिस की आंखों में धूल झोकते हुए नज़र आते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *