Nikay Chunav 2023: rebellion of loved ones increased the problems of political parties

निकाय चुनाव
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कन्नौज जिले में नगर निकाय चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नाम वापसी के बाद सभी को चुनाव लड़ने के लिए प्रतीक चिह्न भी मिल गया है। अब यह साफ हो गया है कि अब मैदान में कौन-कौन हैं। टिकट न मिलने से नाराज होकर बगावत का झंडा उठाने वाले कई अहम चेहरों ने नेताओं की मान-मनौव्वल का मान नहीं रखा। नाम वापसी के दिन सभी की निगाह लगी थी।

हर बार की तरह इस बार भी नगर निकाय चुनाव में कमोबेश सभी सियासी पार्टियों को अपनों की बगावत से ही जूझना पड़ रहा है। काफी समय से तैयारी करने के बाद भी टिकट न मिलने से नाराज होकर उन्होंने या तो निर्दलीय या फिर पार्टी बदलकर मैदान में ताल ठोक दिया है। हालांकि नामांकन के बाद उन्हें मनाने का खूब जतन हुआ। बड़े सियासी चेहरे उनके दरवाजे तक पहुंचे। मनाने की कोशिश की गई। भविष्य में बेहतर का हवाला देकर मनुहार की गई लेकिन जनता के समर्थन से चुनाव लड़ने का हवाला देकर बागी तेवर वालों ने एक नहीं सुनी। हालांकि कुछ ने आश्वासन दिया, लेकिन नाम वापसी के दिन वह अपना दावा वापस लेने नहीं पहुंचे। इसी के साथ तय हो गया है कि जनता के बीच जाने के दौरान पार्टियों को प्रतिद्वंदी चेहरों के साथ ही अपनों की बगावत से भी जूझना होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *