सीहोर जिले के भैरुंदा के ग्राम पिपलानी में गौंड और कोरकू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। यहां 425 जोड़ों का विवाह हुआ। इस दौरान सीएम ने क्षेत्र को अनेक सौगातें भी दीं। सीएम ने नवदंपतियों पर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद लिया। साथ ही कन्या विवाह योजना की राशि के चेक भी सौंपे। 

सीएम शिवराज ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि योजना शुरू होने से राज्य स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन लगातार जारी हैं। देखकर खुशी मिलती है। पहले बेटियों को अभिशाप समझा जाता था, अब वरदान माना जा रहा है। इस दौरान शिवराज ने लाडली बहना योजना के बारे में भी जानकारी दी। कहा कि ये योजना बहनों की जिंदगी बदल देगी।

 



सीएम की जुबान फिसली, कहा- बेटियों को 49 लाख के चेक देंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपने संबोधन के दौरान उस समय जवान फिसल गई। जब कन्यादान योजना में शामिल वर-वधुओं को 49 हजार रुपये के चेक देने के बजाए उन्होंने दो बार 49 लाख रुपये के चेक देने की बात गई। जब उन्हें अपनी गलती का भान हुआ तो उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि बेटियों को को बड़ी से बड़ी राशि देने की कामना रहती है। इसलिए जवान से बड़ी राशि की बात निकल गई। कन्यादान योजना में शामिल बेटियों को 49 हजार के चेक दिए जाएंगे। ताकि वह अपनी जरूरत के हिसाब से रुपए खर्च कर सकें।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पर कसा तंज, कहा- चंदा करके कराया विवाह सम्मेलन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 2013 में शुरू की।  तब से हर साल पिपलानी में कन्यादान योजना में विवाह सम्मेलन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीच में कांग्रेस की सरकार के समय विवाह सम्मेलन नहीं हुआ था तो चंदा करके सम्मेलन कराया था। कन्यादान योजना में हर साल सम्मेलन कराने का क्रम तब से हर साल चल रहा है। 

 


नव विवाहिताओं के भी लाड़ली बहना योजना में फॉर्म भरे

कन्यादान योजना में नवविवाहिताओं के भी लाड़ली बहना योजना के फार्म भरे गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  मेरी बहनों, जो बेटियां शादी करके ससुराल चली गई, उन बहनों को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अब हर महीने एक हजार रुपए दिए जांएगे। प्रदेश में एक करोड़ 21 लाख फार्म भरे जा चुके हैं। जबकि सीहोर जिले में एक लाख 25 हजार बहनों ने फार्म भरें हैं।

सीएम ने दी सौगातें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी में 53 करोड़ रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम पिपलानी में चार करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास, 5 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से शासकीय हाई स्कूल, 9 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से इटावाखुर्द से बेड़ापानी व्हाया जूनापानी मार्ग, 9 करोड़ रुपए की लागत से पिपलानी से बावड़ीखेड़ा तक मार्ग, 3 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से बागलीखेड़ा से छापरी तक मार्ग, 3 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से ग्राम किशनपुर में कात्रिया बाबा से आनिया पटेल बारेला के घर तक सीसी मार्ग, 7 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से बाई से मुहाई तक मार्ग, 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से किशनपुर सड़क मार्ग, 3 करोड़ रुपये की लागत से नयापुरा से श्यामपुर मार्ग, 2 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से फंडकी से पिपलानी मार्ग, एक करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से ग्राम इटावाखुर्द में हरिजन मोहल्ले से स्कूल तक एवं आदिवासी मोहल्ले (किशनपुर) में सीसी मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *