
दमोह में दो बच्चे डूबे।
– फोटो : Social Media
विस्तार
देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले मड़ाहार गांव में दो दोस्तों की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की है जब एक दोस्त पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने दूसरे दोस्त ने भी छलांग लगा दी जिससे दोनों डूब गए। स्थानीय लोगों ने बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को शव ग्रह में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि घटना जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम मड़ाहार का है। यहां रहने वाले भोलू पिता दामोदर पटेल 11 वर्ष और रेयांश पिता विनोद पटेल (5) दोनों दोस्त हैं। रविवार दोपहर अपने घर के पास बारिश रुकने के बाद खेल रहे थे। समीप ही ईंट भट्टे के बाजू से एक गड्ढा खुदा है जिसमें पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पानी भर गया था। यह दोनों दोस्त खेलते-खेलते गड्ढे के पास पहुंच गए और इसी दौरान इन दोनों में से एक बच्चा इस गड्ढे में कूद गया, जो काफी गहरा था और पानी भरा होने के कारण वह उसमें डूबने लगा। समीप खड़े दोस्त ने अपने साथी को पानी में डूबते देखा तो उसकी जान बचाने के लिए वह भी गड्ढे में कूद गया और दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने वहां इन बच्चों के कपड़े रखे देखे, लेकिन बच्चे नहीं दिखाई दिए और जब गड्ढे के अंदर कूदकर देखा तो वह उसमें डूब गए थे जिन्हें बाहर निकालकर तत्काल स्वजनों को सूचित किया गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ऐश्वर्य राजपूत ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। इस घटना के बाद दोनों बच्चों के माता-पिता का रो राेकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से जिले भर में बारिश हो रही है, जिससे ग्रामीण अंचलों में इसी तरह खुदे हुए गड्ढों में पानी भर गया है और इसी तरह के गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है।