
विंध्याचल में आपदा को लेकर मॉकड्रिल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर के विंध्याचल में अष्टभुजा-कालीखोह रोपवे पर शनिवार को किसी प्रकार की आपात स्थिति पैदा होने पर बचाव व रोकथाम के लिए मॉक ड्रिल किया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, स्काउट-गाइड के स्वयंसेवकों व अन्य हितधारकों ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया।
मॉक ड्रिल की रूपरेखा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त मार्गदर्शन के क्रम में बनाई गई थी। पूरी मॉक ड्रिल इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत की गई। इससे आपसी समन्वय और तैयारियों के परीक्षण के साथ ही सभी विभागों को आपात स्थिति के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाने के बारे में पता चला। साथ ही आपदा के प्रभाव को कम करने की संभावना पर भी ध्यान दिया गया।
उधर, मॉक ड्रिल में जुटे लोगों को सूचना दी गई कि रोपवे फेल हो जाने के कारण रोपवे ट्राली में कुछ लोग फंस गए हैं। साथ ही रोपवे स्थल पर आग लग गई है। इसी क्रम में मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ ने रोपवे रेस्क्यू करके प्रभावित लोगों को बचाया। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू किया।