
तेजी से बढ़ रहा चंबल नदी का जल स्तर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस जिले में गिरते भूजल स्तर को सहेजने के लिए लघु सिंचाई विभाग की ओर से 10 चेकडेम बनाए जाएंगे। विभाग की ओर से इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से प्रस्ताव की स्वीकृति होने के बाद ही चेकडेम का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। लघु सिंचाई विभाग की ओर से ब्लॉक हसायन और सादाबाद में नलकूपों का निर्माण कराए जाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है।
जिले में लंबे समय से लगातार भूजल स्तर गिरता ही जा रहा है। भूजल स्तर को गिरने से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्र में कई प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग की और से पानी के ठहराव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बने तालाबों को दुरुस्त किया जा रहा है। लघु सिंचाई विभाग की ओर से नहरों व माइनरों में चेक डेम का निर्माण किया जा रहा है, जिससे पानी का ठहराव कर गिरते भूजल स्तर को बचाया जा सके।
इस क्रम में लघु सिंचाई विभाग की वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले में 10 चेकडेम का निर्माण करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। विभाग की ओर से ब्लॉक हसायन व सादाबाद क्षेत्र में किसानों को अनुदान राशि पर नलकूप कनेक्शन दिए जाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। विभाग को शासन स्तर से प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगने का इंतजार है। सहायक अभियंता लघु सिंचाई अमित कुमार ने बताया कि 10 चेकडेम के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।