
सीएम योगी
– फोटो : Ani
विस्तार
नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में लहर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम सबसे पहले महराजगंज जाएंगे।
वहां निचलौल रोड पर मंडी समिति के लिए चिह्नित भूमि पर सुबह 11:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कुशीनगर जाएंगे, जहां दोपहर बाद 1:00 बजे पडरौना स्थित उदित नारायण पीजी कॉलेज ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद सीएम देवरिया में 2:20 बजे राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।