
सेल्फी प्वाइंट आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) ने देश के 12 स्मार्ट सिटी का ऑडिट किया है। ढाई महीने में किए गए ऑडिट की रिपोर्ट शुक्रवार को चंडीगढ़ में क्यूसीआई के पीपीआईडी प्रमुख सुब्रतो घोष ने जारी की। क्यूसीआई ने 12 शहरों को चार प्रमुख मापदंडों के आधार पर पांच स्टार में से रेटिंग दी है। इसमें आगरा स्मार्ट सिटी ओवरऑल तीन स्टार के साथ देश में पहले नंबर पर है।
इस तरह होता है ऑडिट
क्यूसीआई के ऑडिट में स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए स्ट्रीट लाइटिंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सीसीटीवी इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की गई। सुविधा, उपकरण, प्रोसेस और हितधारक समन्वय ऑडिट हुआ है। सुविधा ऑडिट में देखा गया है कि स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में स्टाफ कैसा, कितना है और इंफ्रास्ट्रक्चर कितना मजबूत है। अलग-अलग स्थानों पर कितने उपकरण लगाए गए हैं और उनमें से कितने डिवाइस काम कर रहे हैं। क्या वह आईसीसीसी को रियल टाइम डाटा भेज रहे हैं। प्रोसेस ऑडिट में जांच की गई है कि उपकरणों से मिलने वाली जानकारियों को आईसीसीसी कैसे प्रोसेस कर रहे हैं। चौथा हितधारक समन्वय ऑडिट हुआ है, जिसमें यह जांच की गई है कि किस तरह से स्मार्ट सिटी विभिन्न हितधारकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – UP: आगरा में वाहन चेकिंग के दौरान मिला 23 लाख का गांजा, तस्करों का स्टाइल देख चकराई पुलिस
आगरा के पक्ष में यह रहा
– स्मार्ट सिटी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर सबसे पहले बनाया
– ट्रैफिक चालान, ट्रैफिक कंट्रोल और रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन किया
– पर्यावरण सेंसर, कचरा ढोने वाली गाड़ियों की जीपीएस के जरिए ट्रैकिंग
– 15 साल पुरानी गाड़ियों को नंबर प्लेट के जरिए चिन्हित करने का काम
ये भी पढ़ें – ससुराल नहीं यातना घर: सास-ससुर की हरकतों से तंग विवाहिता ने छत से लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती