class="post-template-default single single-post postid-981 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Clicked on the link on the pretext of opening the reward, four lakhs disappeared from the account

महिला से चार लाख की ठगी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उज्जैन में 17 लाख रुपये का इनाम खुलने का झांसा देकर कुछ धोखेबाजों ने एक महिला से एक लिंक पर क्लिक करवाया और उसके खाते से चार लाख रुपये गायब कर दिए। स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त महिला इस घटना के दो माह बाद बैंक पहुंची, जहां उसने अपने साथ हुई इस ठगी के बारे में बैंक अधिकारियों को अवगत कराया और उसके बाद थाना माधवनगर पहुंचकर आवेदन दिया है। 

माधवनगर थाने पर बंसत विहार में रहने वाली सपना पति सुनील शर्मा (56) पहुंची और शिकायती आवेदन देकर बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनका खाता एसबीआई बैंक में है। जिसमें चार लाख रुपये से अधिक जमा थे। उन्होंने कुछ दिन पहले घर में कुछ काम कराया और ऑनलाइन भुगतान करने के लिये ट्रांजेक्शन किया तो खाते में रुपये नहीं होने का पता चला।

वह बैंक पहुंची और पता किया तो खाते में सिर्फ 24 रुपये होना सामने आए। दो माह पहले तक खाते में चार लाख से अधिक जमा था। इस बीच उनके मोबाइल पर खाते से पैसे निकालने का कोई मैसेज भी नहीं आया। महिला ने बताया कि करीब दो माह पहले उसके पास एक कॉल आया था। फोन करने वाले ने 17 लाख रुपये का इनाम खुलने का झांसा दिया। महिला बातों में आ गई और मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजकर साइबर ठग ने लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा। महिला ने लिंक पर क्लिक कर दिया, जिसके बाद उनके खाते से चार लाख रुपये कट गए। पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *