class="post-template-default single single-post postid-961 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


action against liquor mafia, more than 600 liters of illicit liquor seized, case registered against 108 accuse

600 लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शहडोल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने एक दिवसीय अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की साथ ही करीब 108 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 600 लीटर से अधिक शराब जब्त की,  जिसकी कीमत 67 हजार से अधिक बताई जा है। 

जिले भर के थाना क्षेत्रों में शराब माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 565 लीटर कच्ची शराब, और 40 लीटर देशी शराब जब्त की गई है। वहीं, अवैध शराब के धंधे से जुड़े 108 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने नौ, थाना सोहागपुर में 10, थाना गोहपारू में सात, थाना सिंहपुर में 10, थाना खैरहा में सात, थाना धनपुरी में आठ, थाना बुढार में 11, थाना अमलाई में नौ, थाना जयसिंहनगर में सात, थाना ब्यौहारी में नौ, थाना जैतपुर में आठ, थाना देवलोंद में पांच, थाना पपौंध में पांच और थाना सीधी में तीन स्थानों पर दबिश देकर कुल 108 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जिले भर के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *