
चोरी का आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सतना में नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में फरार आदतन अपराधी हथटुटा उर्फ राजेंद्र को अवैध देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राकेश उर्फ जहरीला अपने साथी राजेंद्र उर्फ हथटुटा, सलमान खान और ऋतिक बसोर के साथ हवाई पट्टी कोलगवां में एक सफेद झोले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए है, जिस पर रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस का वाहन देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर तीन व्यक्ति भाग गये, जबकि एक आरोपी राकेश उर्फ जहरीला कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से एक बकानुमा चाकू, कागज के कार्टून के अन्दर मादक पदार्थ गांजा 5 किलो 600 ग्राम पाया गया था। जिसके विरुद्ध धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट, 25 बी आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर बारीकी से पूछताछ करने पर उसने 19 और 20 अप्रैल की दरम्यानी रात जीवन ज्योति कालोनी में अपने साथी राजेन्द्र साकेत उर्फ हथटुटा के साथ मिलकर राहुल पाण्डेय के घर में चोरी करना स्वीकार किया था, जिस संबंध में थाना कोलगवा में अपराध धारा 457,380 के तहत दर्ज है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।
पुलिस आरोपी हथटुटा की लगातार पता तलाश कर रही थी उसे भी मुखबिर की सूचना पर 27 अप्रैल को घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया। आरोपी के पास से एक देशी 315 बोर का कट्टा मिला। आरोपी ने अपने साथियों के साथ तीन मिलकर चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।