class="post-template-default single single-post postid-996 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP News: FIR lodged against two nursing colleges of Gwalior and one teacher in Bhopal

टीटी नगर थाना भोपाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों को लेकर नित-नए खुलासे हो रहे हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेजों की जांच सीबीआई को सौंपी है। हाईकोर्ट के निर्देश पर ही राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है।

टीटी नगर पुलिस ने जवाहर चौक, 12 दफ्तर स्थित रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल कार्यालय के आवेदन पर ग्वालियर स्थित दो नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस मामले में दोनों नर्सिंग कॉलेज के संचालक और तत्कालीन प्राचार्य को आरोपी बनाया गया है। साथ ही सुखबीर सिंह नाम के शिक्षक को भी आरोपी बनाया है। सुखबीर सिंह दोनों नर्सिंग कॉलेज में एक साथ शिक्षक की नौकरी कर रहा था। दोनों कॉलेज संचालकों ने सुखबीर सिंह का नाम अपने-अपने कॉलेज के शिक्षकों की सूची में शामिल कर रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल कार्यालय दस्तावेज भेजे थे। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद टीटी नगर पुलिस ने रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल कार्यालय से दस्तावेज मांगे हैं। इस मामले में जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर नर्सिंग काउंसिल ने भास्कर नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर और जेवी नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। दोनों कॉलेजों के प्राचार्य और संचालकों को आरोपी बनाया गया है। शिक्षक सुखबीर सिंह को भी आरोपी बनाया है। नर्सिंग काउंसिल के नियम के अनुसार एक कॉलेज में एक शिक्षक पढ़ा सकता है। जब इसकी जांच की गई तो दो हजार 600 से अधिक फर्जी फैकल्टी पाए गए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें