
कोरोना . प्रतीकात्मतक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। शनिवार को प्रदेश में 29 पॉजिटिव मिले है। सबसे ज्यादा भोपाल में 17 संक्रमित मिले है। वहीं, एक मरीज की मौत भी रिपोर्ट हुई है। अभी प्रदेश में 232 एक्टिव केस है।
प्रदेश में आगर मालावा में दो, भोपाल में 17, दतिया में दो, ग्वालियर में दो, इंदौर में तीन, खंडवा में एक, राजगढ़ में एक, उज्जैन में एक मरीज मिला है। अभी प्रदेश में सबसे ज्यादा भोपाल में 77 एक्टिव केस है। इसके बाद इंदौर में 41, जबलपुर में 38 और ग्वालियर में 26 है। प्रदेश में 457 जांच में 29 पॉजिटिव मिल है। यहां पॉजिटिविटी दर 6.3 प्रतिशत है।