
Accident
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
भोपाल में गुनगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम तेज आंधी और पानी के बीच घर जाने की जल्दी में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई है। एक युवक गंभीर घायल है। अभी तक की जानकारी में सामने आया कि ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारी।
गुनगा थाना पुलिस के अनुसार जगदीश पिता नारायण कुशवाह (35) अपनी आठ साल की बेटी सुषमा और पड़ोसी संतोष सेन के साथ शुक्रवार को हरसिद्धि माता के दर्शन करने गया था। वह त्रिवेणी गांव का रहने वाला था। शाम को मंदिर से घर लौट रहा था। शाम करीब 6 बजे वह अपनी बाइक से जब रोडिया गांव के पास पहुंचा था, तभी उसकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे जगदीश कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी गंभीर रूप से घायल थी। बेटी को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से हमीदिया में भर्ती कराया। देर रात इलाज के दौरान बेटी की भी मौत हो गई है। बाइक सवार संतोष सेन नाम का युवक भी घायल है। पुलिस ने जगदीश और उसकी बेटी का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।